रायपुर , जनवरी 02 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तमनार में महिला आरक्षक के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट और अभद्रता की घटना को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि सामने आए वीडियो में महिला आरक्षक के साथ कुछ लोग बेरहमी से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उसके कपड़े फाड़े गए और वह हाथ जोड़कर खुद को छोड़ने की गुहार लगाती नजर आ रही है। यह दृश्य अत्यंत पीड़ादायक और समाज को झकझोर देने वाला है।

दीपक बैज ने मांग की कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी महिला के साथ इस तरह का अपराध करने का दुस्साहस न कर सके। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक महिला आरक्षक पर हमला नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सीधा हमला है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि छत्तीसगढ़ में ऐसी परिस्थितियां क्यों बन रही हैं, जहां जनता में सरकार और पुलिस के प्रति इतना गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब दो वर्षों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जनता का असंतोष जिस तरह सामने आया है, वह चिंताजनक है।

कवर्धा, बलौदाबाजार और बलरामपुर की घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद जनता में अविश्वास और विद्रोह की भावना लगातार बढ़ी है।

दीपक बैज ने कहा कि तमनार में आंदोलन 5 दिसंबर से शांतिपूर्ण चल रहा था, फिर 27 दिसंबर को अचानक ऐसी स्थिति कैसे बनी, इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी की तय होनी चाहिए। उन्होंने महिला आरक्षक से मारपीट की घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए आशंका जताई कि कहीं यह आंदोलन को बदनाम करने की साजिश तो नहीं है। कांग्रेस ने पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित