रायपुर , दिसंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि तमनार क्षेत्र में हाल ही में घटित घटना की गहन और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी एवं किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच में जो भी जिम्मेदार पाए जाएंगे,उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने आज कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है और आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मामले की प्रत्येक पहलू से जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
उन्होंने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिबरा स्थित सीएचपी चौक में शनिवार को धरना दे रहे ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हिंसक झड़प में एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी तमनार कमला पुसाम सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। महिला आरक्षकों समेत अनेक जवानों को चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित