रायगढ़, 03 जनवरी 2026 (वार्ता) रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएचपी चौक, लिब्रा में धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर जिला प्रशासन एवं रायगढ़ पुलिस ने आज सख्त कार्रवाई की है। महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, बदसलूकी, अमानवीय व्यवहार, कपड़े फाड़ने एवं लूटपाट जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान के शुभारंभ को लेकर 8 दिसंबर 2025 को धौराभांठा बाजार मैदान में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इसके विरोध में खदान से प्रभावित 14 ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा 12 दिसंबर से सीएचपी चौक, लिब्रा में आर्थिक नाकेबंदी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित