सक्ती , दिसंबर 31 -- छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले के ठठारी गांव की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी तनु चन्द्रा के पैर की चोट के इलाज में भारी खर्च को देखते हुए उसके पिता ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगायी है।

24 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान खेलते समय तनु चोटिल हो गई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के प्रतिष्ठित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों के अनुसार तनु के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते आज उनके पैर की सर्जरी की जाएगी। इलाज में आने वाले भारी खर्च को देखते हुए खिलाड़ी के पिता ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित