रांची , नवम्बर 06 -- झारखंड सरकार ने गुरुवार को एक बड़े प्रशासनिक आदेश के तहत 1994 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य की नई प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज यहां इस आशय की अधिसूचना जारी की।अधिसूचना के अनुसार गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत तदाशा मिश्रा अब अपने वेतनमान में अगले आदेश तक प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्य करेगी।
इसकेसाथ ही राज्य सरकार ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदक को भी आज मंजूरी प्रदान कर दी।
उल्लेखनीय है कि तदाशा मिश्रा तीन दशक से अधिक समय से पुलिस सेवा में कार्यरत हैं और अपने कड़े अनुशासन, ईमानदार नेतृत्व और कार्यक्षमता के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने झारखंड पुलिस विभाग के विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और जनसुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। वे राज्य के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित