देहरादून , अक्टूबर 06 -- केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) की तकनीकों तथा शोध निष्कर्षों को अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुंचाया जाना चाहिए।

श्री यादव ने यह बात सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में आईसीएफआरई की 31वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री यादव ने इस अवसर पर, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर आधारित वेब पोर्टल का शुभारंभ किया तथा चार प्रकाशनों का विमोचन भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित