चेन्नई , नवंबर 13 -- तकनीकी खराबी के कारण तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले के कीरनूर में पुदुकोट्टई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक छोटे प्रशिक्षक विमान को उतारना पड़ा। विमान को उतारते समय उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के दो सदस्यों को मामूली चोटें आईं।

विमान ने जब आपातकालीन लैंडिंग की, उस समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहन चल रहे थे। हालांकि किसी भी वाहन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

चालक दल के घायल सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित