धमतरी, सितंबर 25 -- छत्तीसगढ़ सरकार में नवनियुक्त युवा कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब गुरुवार को धमतरी दौरे पर रहे। मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लिया।
सरकार में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी मिलने पर श्री खुशवंत ने कहा कि ये विभाग सीधे युवाओं के भविष्य से जुड़े हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को तकनीकी कौशल में इतना योग्य बनाया जाए कि रोजगार के अवसर स्वयं उनके पास पहुँचें।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में राज्य के युवाओं को रोजगार सृजन और कौशल विकास के क्षेत्र में बड़े बदलाव दिखाई देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित