डोडोमा , नवंबर 01 -- तंज़ानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने देश के विवादित आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर ली है।

शनिवार को चुनाव आयोग ने आधिकारिक नतीजों का ऐलान करते हुए यह जानकारी दी। आयोग ने बताया कि सुश्री हसन ने 97.66 प्रतिशत वोट प्राप्त किए।

राष्ट्रपति हसन साल 2021 में पूर्व राष्ट्रपति जॉन मगोफुली की मृत्यु के बाद सत्ता में आई थीं और वह अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने जा रही हैं। उनकी यह जीत विवादों से घिरी हुयी है और देश में लोकतंत्र एवं मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता जताई गयी है।

इससे पहले बुधवार को हुए मतदान के बाद पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क उठे। राजधानी डोडोमा और प्रमुख शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों में आग लगाई और सुश्री हसन के बैनर फाड़े, जबकि पुलिस ने जवाब में आंसू गैस और गोलियां चलाईं।

सुश्री हसन की इतनी बड़ी जीत की एक वजह यह भी है कि इन चुनावों में उनके सभी प्रमुख प्रतिद्वंदियों को पहले ही प्रतिबंधित या बाहर कर दिया गया था। मुख्य विपक्षी पार्टी चाडेमा को भी चुनाव में भाग लेने से रोका गया था। इस पार्टी ने दावा किया है कि इस हिंसा में लगभग 700 लोगों की मौत हुई है। पार्टी ने यह आंकड़ा अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से जुटाई गई रिपोर्टों के आधार पर बताया। कुछ लोगों ने इन आंकड़ों को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने की भी बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित