फगवाड़ा , नवंबर 21 -- पंजाब में कपूरथला जिले के ढिलवां कस्बे के निकटवर्ती गाँव मियानी बकरपुर के पास खेतों में शुक्रवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से ढिलवां इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की मोटरसाइकिल भी पास में पड़ी मिली।
भुल्लथ के पुलिस उपाधीक्षक करनैल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ लालू (35) पुत्र बलवंत सिंह के रूप में हुयी हैए वह मियानी बकरपुर को रहने वाला था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। हत्या की प्रबल आशंका को देखते हुए जाँच में सहायता के लिए खोजी स्वान टीम भी तैनात की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हरविंदर सिंह गुरुवार शाम अपनी मोटरसाइकिल पर घर से निकला था लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने खेतों में उसका शव देखा, जिस पर सिर पर गंभीर चोटों सहित कई गहरे घाव थे, और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
उपाधीक्षक सिंह ने पुष्टि की कि मामला सुनियोजित हत्या का लग रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार के बयान के आधार पर पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जाँच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित