राजनांदगांव , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजनांदगांव जिले में अवैध शराब बिक्री और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सोमनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वीर जी ढाबा, देवादा में अवैध रूप से बीयर और शराब बेचते हुए एक ढाबा संचालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवादा स्थित वीर जी ढाबा में भोला राम क्षत्री अवैध रूप से शराब बेचकर धन अर्जित कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी।
ढाबे के पास खड़े भोला राम क्षत्री से पूछताछ करने पर उसने ढाबे के अंदर शराब रखकर बिक्री करने की बात स्वीकार की। गवाहों की उपस्थिति में जब ढाबे की तलाशी ली गई, तो कुल 15 बोतल बीयर जब्त की गईं, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 3,000/- रुपये है।
जब्त की गई बीयर में 12 बोतल थंडरबोल्ट क्लासिक सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर (7.800 बल्क लीटर, कीमत 2,400) और तीन बोतल सिम्बा स्ट्रॉन्ग बीयर (1.950 बल्क लीटर, कीमत 600) शामिल थीं।
इस अवैध कृत्य पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने दो आरोपियों भोला राम क्षत्री (35) (पिता भरत लाल क्षत्री, उम्र 35 साल, निवासी इराईकला, हाल वीर जी ढाबा देवादा) दलजीत सिंग (40) (पिता स्व० कुलवंत सिंग, ढाबा संचालक, वीर जी ढाबा देवादा) को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध कायम कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित