मैहर , नवंबर 9 -- मध्पप्रदेश के मैहर जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात बाइक से गांजा लेकर मैहर आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैहर के इंडियन कॉफी हाउस चौक के निकट घेराबंदी कर तीन युवकों को 21.500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि करीब ढाई लाख रुपये मूल्य का गांजा कटनी से मैहर लाया जा रहा था।
सूचना मिलते ही मैहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों सनत पटेल, अवनीश पटेल और छोटू चौधरी को गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित