खरगोन , नवम्बर 13 -- मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में ड्रोन की मदद से की गई कार्रवाई में पुलिस ने महाराष्ट्र सीमा से लगे पहाड़ी इलाके में अवैध गांजा खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से लगभग 1 करोड़ 77 लाख 56 हजार रुपए मूल्य के गांजा पौधे जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हेला पड़ावा चौकी क्षेत्र के टांडा वाड़ी ग्राम में दबिश दी गई। यहां टीडिया जमरे नामक व्यक्ति द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों पर करीब 3200 गांजा पौधे लगाए गए थे, जिनका कुल वजन लगभग 35 क्विंटल है।
उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने ड्रोन से लोकेशन चिन्हित की और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में पैदल जाकर कार्रवाई की। यहां सोलर पैनल से मोटर चलाकर सिंचाई की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी टीडिया जमरे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित