गोरखपुर, सितम्बर 27 -- पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर , बस्ती मंडल तथा आस पास के क्षेत्रों के कई ग्रामीण इलाकों में बीते दिनों से ड्रोन जैसी संदिग्ध गतिविधियों की अफवाहों ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं और चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं।

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात उड़न वस्तु ;ड्रोन जैसी दिखने की चर्चा तेजी से फैल रही है जिससे लोगों के बीच भय का माहौल है। अफवाहों के कारण छोटे.छोटे गांवों में लोग समूह बनाकर खेत.खलिहानों और घरों के आसपास निगरानी करने को मजबूर हो गए हैं। पुलिस प्रशासन ने अफवाहों से बचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित