चम्पावत , जनवरी 24 -- उत्तराखंड के चंपावत में ड्राइवर्स डे पर शनिवार को आठ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चालकों को सम्मानित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ड्राइवर्स डे के अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम की चंपावत कार्यशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति अनुकरणीय योगदान देने वाले 08 श्रेष्ठ चालकों को सम्मानित किया गया, जिनका अब तक कोई भी दुर्घटना का रिकॉर्ड नहीं रहा है। ये चालक लंबे समय से सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षित ड्राइविंग केवल चालक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज और जनजीवन की सुरक्षा से भी सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे चालकों का सम्मान अन्य चालकों को भी यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित वाहन संचालन के लिए प्रेरित करेगा।

सम्मानित होने वाले चालकों में चंदन कैड़ा, हरदेव सिंह, जगतार सिंह, गोपाल गिरी, प्रदीप बसेड़ा, विक्रम चंद्र, रामशंकर और सुंदर राम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित