हरिद्वार , नवम्बर 15 -- उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में हरिद्वार पुलिस एक बार फिर से सक्रिय नजर आ रही है। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद विद्यालय मार्ग पर जांच के दौरान 04.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को बिना नंबर की मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा।
पुलिस ने पकड़े गये आरोपी की पहचान गय्यूर पुत्र कय्यूम के रूप में की है। वह रुडकी के हसन कॉलोनी का रहने वाला है, जिसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी तस्कर से स्मैक बरामद किया गया है और तस्करी के लिए इस्तेमाल उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। कार्रवाई को उप निरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल इलियास अली और हेड कांस्टेबल संदीप यादव की पुलिस टीम ने अंजाम दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित