देहरादून , दिसम्बर 02 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अन्तर्गत, ड्रग फ्री कैंपस अभियान के तहत देहरादून के निजी शिक्षण संस्थानों के छात्र, छात्राओं का औचक यूरिन जांच (रैंडम यूरिन टेस्ट) की प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रही। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आज देश के 48 उच्च रैंकिंग डीम्ड विश्वविद्यालय में शामिल ग्राफिक एरा में प्रशासन की टीम ने कुल 150 छात्र, छात्राओं की रैंडम टेस्टिंग की। नशा मुक्ति से छात्र-छात्राओं को जागृत करने और शपथ पत्र भरवाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गयी।

श्री बंसल ने ड्रग परीक्षण से छात्र, छात्राओं और अभिभावकों से न घबराने का अनुरोध किया तथा इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्कूल, कालेज में अध्ययनरत् छात्र, छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना तथा नशामुक्त समाज बनाना है। उन्होंने जिले के सभी निजी एवं शासकीय सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स कमेटी में स्कूल के एक छात्र और एक छात्रा को शामिल कर कमेटी को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित