मुरैना , दिसम्बर 07 -- मध्यप्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अवर सचिव ने ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर मुरैना के एक पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शासन के निर्देश पर उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएँ डॉ. बी.के. शर्मा द्वारा 17 जुलाई और 30 अक्टूबर 2025 को पशु चिकित्सालय बिचौला, विकासखण्ड मुरैना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. नवीन शिवहरे अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित