शिवपुरी , दिसंबर 3 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी कोतवाली में पदस्थ एक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निलंबित आरक्षक का नाम सुमित सेंगर है।

सूत्रों के अनुसार आरक्षक का ड्यूटी के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे की हालत में दिखाई दे रहा था। प्रथम दृष्टया वीडियो में आरक्षक को नशे में पाते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका निलंबन आदेश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित