सूरजपुर, सितंबर 29 -- पुलिस अधिकारियों द्वारा अनुशासनहीनता पर की जा रही कड़ी कार्रवाई के तहत सूरजपुर पुलिस लाइन के एक आरक्षक को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक विकास तिग्गा को निलंबित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर को आरक्षक विकास तिग्गा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे की स्थिति में पाया गया था। इसकी सूचना मिलने पर रक्षित निरीक्षक सूरजपुर ने तत्काल आरक्षक का चिकित्सीय परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया। परीक्षण रिपोर्ट में आरक्षक के नशे में होने की पुष्टि की गई थी। डॉक्टर से मिली रिपोर्ट के आधार पर श्री ठाकुर ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित