नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- दलित-ओबीसी-माइनॉरिटी-आदिवासी संगठनों के डोमा परिसंघ ने 30 नवंबर को रामलीला मैदान में होने वाली अपनी 'संविधान और वोट बचाओ'रैली को रद्द कर दिया है।
परिसंघ के अध्यक्ष डॉ उदित राज ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पुलिस ने रैली में भारी भीड़ जुटने और कानून व्यवस्था पर उसका असर पड़ने का बेतुका बहाना बनाकर रैली करने की इजाजत नहीं दी है। पुलिस की ओर से रामलीला मैदान में रैली करने की अनुमति नहीं देने के कारण परिसंघ ने मजबूरी में रैली रद्द करने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार संविधान दिवस मना रही है, दूसरी तरफ संविधान बचाने की रैली पर रोक लगा रही है और ऐसा करना उसकी सोची समझी साजिश का हिस्सा है। उनका कहना था कि पुलिस ने बिना कोई ठोस कारण बताए रैली के लिए अनापत्ति प्रमाण -एनओसी देने से इनकार किया है।
डोमा परिसंघ के अध्यक्ष ने इसे संविधान विरोधी ताकतों की जीत बताया और कहा कि अब देशव्यापी स्तर पर संविधान बचाने का आंदोलन और तेज किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित