जयपुर , दिसम्बर 04 -- राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी मंशा जाहिर करनी चाहिए कि वे शेखावाटी में पानी चाहते है या शेखावाटी के लिए नकारात्मक बयानबाज़ी करना ही उनका उद्देश्य है।

श्री रावत ने गुरुवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौते को लेकर कांग्रेस की नीति और नियत शुरू से ही खराब रही है इसलिए कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए यमुना जल समझौते के लिए एक भी पत्र नहीं लिखा था लेकिन अब श्री डोटासरा और कांग्रेस के इन मंसूबों पर पानी फिरने वाला है।

उन्होंने कहा "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार ने शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौते का मार्ग प्रशस्त किया है और संयुक्त टास्क फोर्स के माध्यम से इसके कार्यों को तेजी दी जा रही है और हमारी सरकार इस परियोजना को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी परियोजना को लटकाया-भटकाया। जबकि हमारी सरकार इस परियोजना को साकार रूप दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित