जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है किजब वह खुद शिक्षा मंत्री थे, तब मुख्यमंत्री के सामने ही शिक्षकों ने यह स्वीकार किया था कि पैसे लेकर तबादला किया जाता है।

श्री राठौड़ ने बुधवार को सीकर में दौरे के दौरान अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप अब नहीं लगाने चाहिए क्योंकि जब श्री डोटासरा की खुद की सरकार में ऐसी स्थितियां थीं, तो अब किस प्रकार से आरोप लगा सकते हैं।

उन्होंने श्री डोटासरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान से उनकी लंबी उम्र और सद्बुद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्री डोटासरा जैसे चल रहे है, वैसे चलते रहे लेकिन सद्बुद्धि मिल जाए तो और भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा "डोटासरा सरकार पर आरोप लगाते हैं लेकिन जब वे स्वयं शिक्षा मंत्री थे, तब मुख्यमंत्री के सामने ही शिक्षकों ने यह स्वीकार किया था कि पैसे लेकर तबादला किया जाता है।"श्री राठौड़ ने अपने शेखावाटी प्रवास के दौरान बुधवार को सीकर में खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने खादी से बने विभिन्न वस्त्रों का अवलोकन किया और गांधी जयंती (दो अक्टूबर) के मौके पर खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी का थान भी खरीदा। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े में "वोकल फोर लोकल" के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। गांधीजी ने हमेशा खादी को बढ़ावा दिया और श्री मोदी भी खादी से बने वस्त्रों को पहनने का संदेश देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित