जयपुर , जनवरी 02 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं कराने का आरोप लगाते हुए आगामी मार्च से पहले चुनाव कराने की मांग की है ताकि केन्द्र सरकार से प्रदेश के विकास के लिए मिलने वाली तीन हजार करोड़ रुपये की राशि मिल सके।

श्री डोटासरा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने जानबूझ कर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कार्यकाल पूर्ण होने के एक वर्ष पश्चात भी नहीं करवाकर राजस्थान की जनता खासकर ग्रामीण क्षेत्र के हक और हितों के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं कराना न सिर्फ संवैधानिक चूक है बल्कि प्रदेश के गांवों के विकास पर सीधा हमला भी है।

उन्होंने कहा कि आगामी मार्च से पूर्व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न कराये जाने चाहिए। समय पर चुनाव नहीं होने से केन्द्र सरकार से प्रदेश के विकास के लिए मिलने वाला तीन हजार करोड़ रुपये का विकास फण्ड मार्च में लैप्स हो जाएगा। इससे ग्रामीण विकास कार्य ठप हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार समय पर चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार से मांग कर रही है और ग्रामीण विकास के लिये केन्द्र से मिलने वाले फण्ड के लैप्स हो जाने को लेकर भी राज्य सरकार को चेताने का कार्य किया है।

श्री डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार को जनता के प्रति अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए और इसके तहत पंचायती राज संस्थाओं के चुनावमार्च से पहले संपन्न करवाकर ग्रामीण विकास का पैसा जारी हो इसके लिए कार्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित