श्रीगंगानगर , नवंबर 27 -- केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब उनकी अधिकारी नहीं सुनते इसलिए उनको प्रदेश में अफसरशाही दिखती है।
श्री शेखावत गुरुवार को यहां श्री डूंगरसिंहपुरा गांव के 152वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया बातचीत में यह बात कही। उन्होंने श्री डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि जब वो सरकार में थे तब वो अफसरों पर दबाव डालकर सही और गलत दोनों काम करवाते थे। अब डोटासराजी सरकार में नहीं हैं, इसलिए उनकी बातों को अफसरों ने सुनना बंद कर दिया है। इसलिए उनको प्रदेश में अफसरशाही दिखती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित