जयपुर , नवम्बर 03 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका बयान उसी हताशा और निराशा का प्रतीक है जो कांग्रेस के भीतर मची गुटबाजी और नेतृत्वहीनता से उपजी है।

श्री राठौड़ ने सोमवार को कहा कि जो पार्टी अपने पांच साल के शासन में भ्रष्टाचार, किसान धोखा और युवाओं की बेरोज़गारी के सिवा कुछ नहीं कर सकी, वह अब भाजपा पर झूठे आरोप लगाकर अपनी राजनीति बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि डोटासरा जी कहते हैं कि कांग्रेस ने किसानों के 14 हजार करोड़ रुपये का कर्ज़ माफ किया, लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य के लाखों किसानों को केवल कागज़ों में राहत दिखाई गई, ज़मीन पर एक भी किसान को वास्तविक लाभ नहीं मिला।

श्री राठौड़ ने कहा कि किसान आत्महत्या करते रहे और कांग्रेस नेता भाषणों में आंकड़े गढ़ते रहे। इनके अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया था कि सरकार बनने के बाद 10 तक गिनती करते ही किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा, लेकिन हकीकत जनता के सामने है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को सम्मान निधि दी, सिंचाई, बीज, खाद और बिजली की योजनाओं को पारदर्शिता से आगे बढ़ाया, यह जमीन पर दिखता है, सिर्फ मंचों पर नहीं। कांग्रेस में टिकट से लेकर मुख्यमंत्री तक सब परिवारवाद से तय होता है।

श्री राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जिस तरह की घटिया और असंसदीय भाषा डोटासरा ने प्रयोग की है, वह कांग्रेस की ओछी मानसिकता को उजागर करता है। भजनलाल जी जनसेवक हैं, जनता के बीच से उठे हैं, न कि किसी परिवार की कोख से राजनीति में आए हैं। जनता उन्हें जनता का सेवक मानती है, जबकि कांग्रेस के नेता उन्हें अपने झूठे आरोपों से डराना चाहते हैं। ये कभी सफल नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की योजनाएं पोस्टर और प्रचार तक सीमित रहीं। भाजपा सरकार ने दो साल में ईआरसीपी, लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि बढ़ाई, मुफ्त बिजली और गैस योजनाएं जैसे ठोस कदम उठाए हैं। जनहित योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम भाजपा करती है, जबकि कांग्रेस कागज़ी घोषणाएं करके जनता को छलने का काम करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित