शिवपुरी , जनवरी 1 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत माधव टाइगर रिजर्व से निकलकर ग्राम डोंगर में आज एक बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही माधव टाइगर रिजर्व के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीण को उपचार के लिए शिवपुरी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
माधव टाइगर रिजर्व के सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आज सुबह डोंगर गांव निवासी बुजुर्ग किसान शिवलाल पाल (75) शौच के लिए गए थे, तभी अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान शिवलाल पाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि हमला करने वाला बाघ संभवतः बाघिन थी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित