डोंगरगढ़ , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ की डोंगरगढ़ की पुलिस ने एक बार सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों तेज़ रफ़्तार बाइक पर मोटी कमाई के लालच में अवैध शराब का जखीरा लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते ही इनकी 'स्पीड' इतनी बढ़ गई कि संतुलन बिगड़ा और सड़कों पर गिर पड़े।
बताया जाता है कि यह घटना बुधवार शाम को घटित हुयी। पुलिस ने इस मामले में रंजन निषाद (25) निवासी मेढ़ा और पप्पू निषाद (27) निवासी मालडोंगरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुरमुदा से डोंगरगढ़ की ओर तेज़ रफ़्तार में आ रही एक डीलक्स बाइक, जिस पर सवार दो शख्स बीच में कुछ सामान रखे थे।पुलिस को शक हुआ और सायरन बजाकर रोकने की कोशिश की गई लेकिन तस्करों ने गाड़ी की रफ़्तार और बढ़ा दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित