डोंगरगढ़, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर अपने घर लौट रहे दो युवकों की शनिवार सुबह डोंगरगढ़ के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल को एक मालवाहक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीब 10:00 बजे के आस-पास ग्राम मुंदगांव के पास हुआ। मृतकों की मोटरसाइकिल और एक टाटा योद्धा पिकअप मालवाहक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों की पहचान अमित साहनी (निवासी कृष्णा नगर) और सचिन यादव (निवासी कुरुद, भिलाई) के रूप में हुई है। ये दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।

डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद पिकअप का चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने इस संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की विवेचना की जा रही है। फरार चालक की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित