राजनांदगांव , नवंबर 19 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित बोरतलाव थाना क्षेत्र के जंगलों में कल देर रात से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ चल रही है।

बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में मध्यप्रदेश की हॉक फोर्स का एक जवान घायल हुआ है, जिसे डोंगरगढ़ अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव रेंज के शीर्ष अधिकारी डोंगरगढ़ पहुंच चुके हैं। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, खैरागढ़-डोंगरगढ़ पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा और पुलिस महानिदेशक अभिषेक शांडिल्य हालात की निगरानी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित