राजनांदगांव, जनवरी 15 -- ) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने एक मूकबधिर (बोलने और सुनने में असमर्थ) युवती को मेले में घुमाने के बहाने ले जाकर, उसे शराब पिलाई और फिर अपनी हवस का शिकार बनाया।
डोंगरगढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महज 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 13 जनवरी 2026 की है। पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी कांशी राम जांगड़े, जो मूंदगांव मुर्गी फार्म हाउस में काम करता है, शाम करीब 5 बजे पीड़िता को अपनी मोटरसाइकिल पर बोदेला का मेला घुमाने ले गया था। देर रात तक जब वे नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बाद में पीड़िता अपने घर के बाहर शराब के नशे में बेसुध हालत में मिली।
14 जनवरी की सुबह जब पीड़िता को होश आया, तो उसने इशारों में अपने साथ हुई दरिंदगी बयां की। चूंकि पीड़िता मूकबधिर है, इसलिए पुलिस ने 'आस्था मूकबधिर शाला, राजनांदगांव' के विशेषज्ञों की मदद से उसका बयान दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपी कांशी राम ने उसे जबरन शराब पिलाई और मुड़गांव स्थित अपने किराए के मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस घिनौने कृत्य में उसके साथी रितेश लोधी ने सहयोग किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित