राजनांदगांव , नवम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध धान खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देश पर एसडीएम डोंगरगढ़ एम. भार्गव ने तहसील के ग्राम नागातराई में फुटकर विक्रेता भूपेश कुमार वर्मा की दुकान व गोदाम का आज औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खरीफ वर्ष का 50 बोरा धान दुकान में और 60 बोरा धान गोदाम में अवैध रूप से रखा पाया गया। कुल 110 बोरा धान को तत्काल जप्त कर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के समय मंडी निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं ग्राम कोटवार भी उपस्थित रहे। प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध धान कारोबार पर सख्त निगरानी और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित