जालंधर , अक्टूबर 03 -- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के संस्थापक चांसलर, डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने पंजाब में हाल ही में आयी बाढ़ में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों को शुक्रवार को स्थायी रोजगार पत्र सौंपे।

इन नियुक्तियों से प्रभावित परिवारों को आर्थिक स्थिरता और दीर्घकालिक सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित होगा। डॉ. मित्तल ने पांच सितम्बर को इस आशय की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को निरंतर सहयोग देने की बात कही थी।

डॉ. मित्तल ने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा, "खोए हुए जीवन की भरपाई कभी नहीं हो सकती। लेकिन एलपीयू में स्थायी रोजगार देकर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बाढ़ का शिकार हुये परिवार अपनी जद्दोजहद में अकेले न रहें। यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि गरिमा, सुरक्षा और जीवन को दोबारा संवारने का अवसर है।"बातचीत के दौरान पुराना भंगल, मुकेरियां की दीपिका ने कहा, "माँ और घर खोने के बाद मुझे छोटे भाई-बहन की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ी। जब समझ नहीं आ रहा था कि आगे कैसे बढ़ें, एलपीयू से मिली यह नौकरी हमें नई उम्मीद और ताक़त दे रही है।"जुगीयाल पठानकोट के गगन ने कहा, "पत्नी की मौत ने मुझे और मेरे बुज़ुर्ग माता-पिता को असहाय कर दिया। यह नौकरी दर्द तो नहीं मिटा सकती, लेकिन परिवार को सम्मान से संभालने का साहस ज़रूर देती है।"डॉ. मित्तल ने पहले भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान दिया था और पंजाब सरकार के राहत और बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास के लिए समाज के सभी वर्गों कॉरपोरेट, समाजसेवी और सामुदायिक नेताओं को आगे आना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित