नागपुर , दिसंबर 02 -- महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी (आरटीएमएनयू) ने डॉ. मनाली मकरंद क्षीरसागर को 25वां कुलपति नियुक्त किया है।

यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी महिला को इस पद पर नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल और कुलाधिपति ने यह नियुक्ति की है।

डॉ. क्षीरसागर अभी यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (वाईसीसीई) में तकनीकी निदेशक और सलाहकार के तौर पर काम कर रही हैं।

लंबे समय से इस पद के रिक्त होने से प्रशासनिक प्रक्रिया धीमे हो गयी थी और कई ज़रूरी अकादमिक और फैसलों में देरी हुई थी। डॉ. क्षीरसागर की नियुक्ति से लंबे समय से लंबित प्रक्रिया में नई प्रशासनिक स्थिरता और गति आने की उम्मीद है। अकादमिक , फैकल्टी सदस्य और छात्र समूह ने उम्मीद जताई है कि कुलपति के नेतृत्व से सुधारों में तेज़ी आ सकती है तथा पारदर्शिता बढ़ने के साथ ही यूनिवर्सिटी में शोध और पहल को बढ़ावा मिल सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित