जालंधर , दिसंबर 06 -- पंजाब के बागवानी और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत, पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष चंदन ग्रेवाल, मेयर विनीत धीर, पंजाब मुस्लिम कल्याण विकास बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल बाहरी सलमानी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन कोहली ने शनिवार को यहां डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनके महा-निर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री भगत ने लोगों, खासकर युवाओं से डॉ. अंबेडकर के जीवन, मूल्यों और क्रांतिकारी सोच से गहरी प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब की सोच आज के समय में और भी ज़्यादा काम की हो गयी है, जो एक ज़्यादा न्यायपूर्ण और मानवीय समाज के लिए रास्ता दिखाती है। उन्होने कहा कि उनके बताए बराबरी, सोशल जस्टिस और महिलाओं को मज़बूत करने के सिद्धांतों ने भारत की किस्मत को गहरायी से बनाया है और दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के तौर पर इसकी नींव को मज़बूत किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित