वाराणसी , अक्टूबर 2 -- वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने 20 जुलाई से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक 75 दिनों के वार्ड प्रवास का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने गुरुवार को पूर्ण किया।

इस दौरान उन्होंने लगभग 500 पौधों का वृक्षारोपण किया और अपने निर्वाचन क्षेत्र के करीब 7000 परिवारों से जनसंपर्क के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित किया।

डॉ. तिवारी ने क्षेत्र के सभी 24 वार्डों में कम से कम तीन बार भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल, गली की पक्कीकरण, सीवर, नाली आदि समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बड़ी समस्याओं या कार्यों के लिए उन्होंने अधिकारियों से वार्ता की और आवश्यक धनराशि विधायक निधि से उपलब्ध कराई।

भ्रमण के दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और प्रतिदिन पांच वृक्ष लगाने का कार्य किया गया। कई स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

इसके अतिरिक्त, डॉ. तिवारी ने सैकड़ों दुकानदारों से संपर्क कर उनकी दुकानों पर "यहां स्वदेशी माल बिकता है" का स्टीकर लगाने का आग्रह किया, जिसे दुकानदारों ने स्वीकार किया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से घटी हुई जीएसटी दरों के संबंध में भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित