भोपाल , नवंबर 06 -- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोग के माननीय सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो से सौजन्य भेंट की।

भेंट के दौरान डॉ. सिंह ने राज्य आयोग की गतिविधियों की जानकारी साझा की और मानव अधिकारों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। दोनों सदस्यों के बीच मानव अधिकार संरक्षण की दिशा में राज्यों और केंद्र स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित