नयी दिल्ली , दिसम्बर 23 -- साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव एवं हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनंदेश्वर पांडे काहिरा (मिस्त्र) में संपन्न हुई एशियन हैंडबॉल फेडरेशन की आर्डिनरी कांग्रेस में कॉउंसिल मेम्बर निर्वाचित हुए। एशियन हैंडबॉल फेडरेशन में पाँच कॉउंसिल मेम्बर होते है उसमें से एक डॉ. आनंदेश्वर पांडे है।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह ने बताया कि एशियन हैंडबॉल फेडरेशन में पद्मश्री डॉ. आर. एल. आनंद के बाद डॉ. आनंदेश्वर पांडे दूसरे व्यक्ति है जिन्हें यह मजबूत स्थान मिला है। इस पद की प्राप्ति से एशियन हैंडबॉल फेडरेशन में भारत की स्थिति और मजबूत होगी। इस कांग्रेस में एशिया महाद्वीप के 36 देशों ने भाग लिया।
नवनिर्वाचित पाँच कॉउंसिल मेम्बर:- डॉ. आनंदेश्वर पांडे (भारत), मोहम्मद गुलदार (यूएई), डॉ. अहमद (इराक),डॉ. चुंग हायकुंग (कोरिया), आमिर अलबरवानी (ओमान)।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित