सिवान , नवंबर 03 -- जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के स्वस्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के नेता मंगल पांडेय पर सोमवार को निशाना साधा और कहा कि जिस व्यक्ति ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को धवस्त कर दिया है, उसे जनता चुनाव में पराजित कर सबक सिखाये।

श्री किशोर ने सिवान जिले में अपने रोड शो के दौरान कहा कि सिवान की जनता से अपील है कि उन्हें जनसुराज का प्रतिनिधि पसंद नही आये तो भले वोट नही दें, लेकिन डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पवित्र धरती से किसी भ्रष्टाचारी को जीता कर विधानसभा में मत भेजें। उन्होंने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के भ्रष्टाचार जी वजह से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल कोविड के समय देखने को मिला और आगे भी इसमें कोई सुधार नही आया। उन्होने कहा कि जनसुराज अगर सरकार में आई तो ऐसे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जनसुराज के सूत्रधार ने प्रधानमंत्री के सस्ते इंटरनेट डेटा देने के वक्तव्य पर तंज कसा और कहा कि बेहतर होता प्रधानमंत्री इस बात की चर्चा करते कि गुजरात मे मजदूरी करने गए बच्चे को बिहार में रोजगार कब मिलेगा और कब उसे अपने परिवार के साथ रहने का अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित