देहरादून/लखनऊ , नवंबर 26 -- भारत स्काउट एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के मौके पर बुधवार को उत्तर प्रदेश राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय सम्मान सिल्वर एलीफेंट अवार्ड से कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत को सम्मानित किया।

समारोह में राज्यपाल ने डॉ रावत द्वारा उत्तराखंड में स्काउट गाइड आंदोलन को मजबूत करने, इसे व्यापक स्तर पर लागू करने और युवाओं में सकारात्मक व राष्ट्र निर्माण की सोच विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से सम्मानित होने पर डॉ रावत ने कहा कि यह क्षण उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में अनुशासन, सेवा भाव, एकता की भावनाओं को विकसित करने का सशक्त मंच है। राज्य के स्कूलों व कॉलेजों में स्काउट गाइड गतिविधियों के विस्तार और उसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

उन्होंने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की है। इस अवसर पर डॉक्टर धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय जम्बूरी के भव्य व सफल आयोजन पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न मुद्दों और समसामयिक विषयों पर सकारात्मक व सार्थक चर्चा भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित