जालंधर , अक्टूबर 16 -- पंजाब डेयरी विकास विभाग के उपनिदेशक कश्मीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि पंजाब डेयरी विकास विभाग द्वारा ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले पुरुष और महिला (अनुसूचित जाति के प्रशिक्षार्थियों के लिए) उम्मीदवारों के लिए मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण कोर्स 27 अक्तूबर से डेयरी प्रशिक्षण केंद्र, फगवाड़ा में शुरू किया जा रहा है।

श्री सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान दूध देने वाले पशुओं की खरीद से लेकर रख-रखाव, खान-पान, नस्ल सुधार, देखभाल और उचित विपणन की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन जिला स्तर की समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को दो, पांच और 10 दूधारू पशुओं की खरीद पर 33 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित