आगरा , दिसंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों ने डेनमार्क के एक नागरिक को तीन कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 14 दिसंबर को खेरिया एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान डेनमार्क के नागरिक डेस्पर क्राइस्ट के बैग से तीन कारतूस मिले हैं। आरोपी बंगलुरू से अपने बेटे के साथ आगरा स्थित ताजमहल देखने आया था। रविवार को वापस जाते समय एयरपोर्ट स्टाफ की चेकिंग के दौरान कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया । पूछताछ के बाद थाना शाहगंज में केस दर्ज किया। बेटे को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया लेकिन पिता को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित