बैतूल, सितंबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज सुबह पारिवारिक कलह से परेशान एक दंपति ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को सड़क किनारे छोड़कर बुकाखेड़ी बांध में छलांग लगाकर जान दे दी।
मुलताई पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम घाट पिपरिया निवासी शुभम करदाते (25) और उनकी पत्नी रोशनी (24) सुबह करीब नौ बजे पैदल घर से निकले। रास्ते में शुभम ने अपने मामा मुन्ना परिहार (निवासी हतनापुर) को फोन कर बुकाखेड़ी बांध पर बुलाया। जब तक मुन्ना वहां पहुंचे, तब तक दोनों अपना डेढ़ साल का पुत्र सड़क किनारे छोड़कर पुल से बांध में कूद चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बांध से बाहर निकाले गए। शवों को मुलताई अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी देव करण डहरिया ने बताया कि शुभम और रोशनी ने लगभग चार साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित