जैसलमेर , नवम्बर 14 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वीर सपूतों की हौसला-अफजाई और उनके अदम्य साहस को सलाम करने के उद्देश्य से डेजर्ट वॉरियर्स बीएसएफ मैराथन-2025 का आयोजन 21 दिसम्बर को जैसलमेर में किया जाएगा।

सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी एवं केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के पूर्व प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पीक डायनेमिक स्पोर्ट्स एवं बीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह मैराथन देशभर के धावकों को एक मंच पर लाकर सोनार किला की भव्य पृष्ठभूमि में बीएसएफ के वीर जवानों के प्रति सम्मान एवं एकजुटता का प्रतीक बनेगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन वर्ग होंगे। 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर रन और पांच किलोमीटर रन। सभी दौड़ें समयबद्ध होंगी और प्रतिभागियों को जैसलमेर की सुनहरी रेत, ऐतिहासिक किलों एवं मरुस्थलीय सौंदर्य के बीच दौड़ने का रोमांचक अनुभव मिलेगा। श्री सिंह ने बताया कि यह आयोजन केवल एक खेल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि बीएसएफ के जवानों की वीरता, समर्पण और देशसेवा की भावना को नमन करने का अवसर है।

उन्होंने बताया विभिन्न आयु वर्गों में पुरुष एवं महिला श्रेणी के शीर्ष विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित