कोरबा , अक्टूबर 21 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा के लोकप्रिय पिकनिक स्थल डेंगुरनाला में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने नाले के पानी में एक युवक का शव देखा। सुबह करीब 11 बजे तीन फीट गहरे पानी में लाश देखे जाने के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को बाहर निकाला।
पिकनिक मनाने आए सुनील यादव ने बताया कि वे बुधवारी बस्ती से दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे थे। तभी पानी में लाश दिखाई दी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की बाइक और कपड़े घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मिले हैं। शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित