संभल, अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में डीसीएम के टक्कर मार देने से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जिला बदायूं के थाना फैजगंज वेंहटा के अन्तर्गत के ग्राम दामरी के निवासी हरिओम शुक्रवार को अपनी पत्नी प्रीति (20) के साथ बाइक से जा रहा थे। रास्ते में जिला संभल के चंदौसी थाने के अंतर्गत बदायूं चंदौसी रोड पर आईटीआई के पास एक डीसीएम ने हरिओम की बाइक में टक्कर मार दी, डीसीएम के टक्कर मार देने से प्रीति बाइक से गिरकर गंभीर घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित