बोकारो , नवंबर 14 -- झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो थर्मल में स्थापित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का थर्मल पावर प्लांट का विवाद सुलझ गया है।
आगामी 17 नवंबर से पावर प्लांट बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिछले 4 महीना से छाई को उठाव को लेकर प्रबंधन और स्थानीय लोगों और नेताओं के साथ विवाद चल रहा था, जिसे प्रशासन की मध्यस्थता के बाद समाप्त कर लिया गया है ।
छाई तालाब से छाई का उठाव नहीं होने के कारण पिछले तीन दिनों से 500 मेगावाट के पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन बंद है । विद्युत उत्पादन बंद होने से इसका कुप्रभाव राज्य और देश में पढ़ रहा है।
सूत्रों ने बताया कि यही स्थिति डीवीसी का चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का भी है । यहां भी स्थानीय नेता इस प्लांट को व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बंद करने पर तुले हैं । अगर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में भी छाई उठाव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 500 मेगावाट का संचालित प्लांट बहुत जल्द बंद हो जाएगा।
डीवीसी के अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन पिछले चार महीना से इस विवाद को सुलझाने में मुकदर्शक बने हुए हैं। इस कारण दामोदर घाटी निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है और राष्ट्र को भी काफी क्षति पहुंची है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित