भिण्ड , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात ठगों ने खुद को निवेश कंपनी का प्रतिनिधि बताकर एक युवक से डीमैट अकाउंट खुलवाया और उससे पौने तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भिण्ड देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन कॉलोनी, इटावा रोड निवासी शिवमोहन सिंह कुशवाह को व्हाट्सएप के जरिए एक ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में मौजूद लोगों और दिए गए मोबाइल नंबरों के माध्यम से उसे शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर अधिक मुनाफा मिलने का भरोसा दिलाया गया। ठगों की बातों में आकर युवक ने डीमैट (ओटीसी) अकाउंट खुलवा लिया।

शुरुआत में 14 जुलाई 2025 को पीड़ित से दो किस्तों में कुल एक लाख रुपये निवेश कराए गए। यह राशि गुजरात स्थित बंधन बैंक और दिल्ली के एक्सिस बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई गई। कुछ दिनों बाद खाते में मुनाफा दिखाया गया और 10 हजार रुपये निकालने की अनुमति भी दी गई, जिससे युवक का भरोसा और बढ़ गया।

22 जुलाई 2025 को ठगों ने दोबारा निवेश के लिए दबाव बनाया और युवक ने अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते से एक लाख रुपये और भेज दिए। इसके बाद अकाउंट में कुल 2 लाख 73 हजार रुपये का मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब पूरी राशि निकालने की कोशिश की गई तो अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद न तो कथित कंपनी से संपर्क हो सका और न ही कोई रकम वापस मिली।

पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल भिण्ड ने जांच की। बैंक स्टेटमेंट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर थाना देहात पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अनजान व्हाट्सएप ग्रुप या ऑनलाइन निवेश के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित