पटना , नवंबर 22 -- बिहार की राजधानी स्थित जिला स्तर पर वकीलों की सबसे बड़ी संस्था पटना जिला अधिवक्ता संघ (डीबीए) के द्विवार्षिक चुनाव की मतगणना के चौथे दिन की गिनती में उपाध्यक्ष के तीन पदों एवं संयुक्त सचिव के तीन-तीन पदों और ऑडिटर के दो पदों की गिनती पूरी हुई ।

संघ के उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार गुप्ता 383 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे जबकि ओमप्रकाश को 379 मत प्राप्त हुए और वह दूसरे स्थान पर रहे, वही अजय कुमार मिश्रा 321 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे । संयुक्त सचिव के पद पर 622 मत प्राप्त कर दुर्गा कुमार प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर पुरुषोत्तम कुमार शर्मा ने 404 मत प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर श्यामल किशोर ने 352 प्राप्त कियाविजयी उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा सभी पदों पर मतगणना पूरी होने के बाद की जाएगी । सहायक सचिव और निगरानी के सदस्यों की मतगणना जारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित