पटना , नवंबर 25 -- बिहार की राजधानी पटना स्थित जिला स्तर पर वकीलों की सबसे बड़ी संस्था पटना जिला अधिवक्ता संघ (डीबीए) द्विवार्षिक चुनाव के परिणामों की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा ने कर दी।
संघ के अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार सिंहा, महासचिव पद पर अरविंद मउआर, उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश ,अजय कुमार मिश्रा और विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव के पद पर दुर्गा कुमार, श्यामल किशोर और पुरुषोत्तम शर्मा, सहायक सचिव के पद पर कृष्ण मुरारी, ओमप्रकाश और ममता कुमारी, कोषाध्यक्ष के पद पर कमलेश प्रसाद, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में धर्मेंद्र कुमार, अरविंद तिवारी, रेखा प्रेम समैयार, शिवानंद गिरि और रामाशीष ठाकुर, कार्यकारिणी के सदस्यों में संजय कुमार ,सतीश कुमार वर्मा ,अमरेंद्र कुमार सिंह ,छाया रानी ,दयानंद सिंह, महेश कुमार और अंशुमान, पुस्तकालय सदस्य के रूप में शैलेंद्र कुमार ,राकेश कुमार और सुमन ठाकुर ,निगरानी के सदस्यों में अशोक कुमार ,अशोक कुमार विद्यार्थी और सुशील रंजन सिंह तथा आकेंक्षक के दो पदों पर दयानंद कुमार और नंदकिशोर को निर्वाचित घोषित किया गया।
संघ के वरिष्ठ सदस्यों जनार्दन राय, प्रमोद कुमार गयादत्त, राधेश्याम प्रसाद, विजय कुमार मेजरबार, शंभू प्रसाद, जयप्रकाश सिंह ,राजेश कुमार, नरेश कुमार शर्मा, संजय कुमार उर्फ पप्पू जी, शेखर कुमार, एम ए खान सीताराम मिश्रा समेत सभी वकीलों ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी।
गौरतलब है कि वकीलों के संघ के चुनावों में पटना जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव होता है । हर दो वर्ष पर होने वाले इस चुनाव में अच्छी खासी गहमा गहमी होती है। राज्य बार काउंसिल के निरीक्षण में पूरे मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाती है । इस बार 32 पदों के लिए वकीलों के 112 प्रतिनिधि अपना-अपना भाग्य आजमा रहें थे । पुराने और दिग्गज वकीलों के साथ-साथ युवा वकील भी संघ के इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित